शिमला: प्रदेश में स्क्रब टाइफस का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. विभाग के लोगों को जागरूक करने के बाद भी हर रोज स्क्रब टाइफस के 3 से 4 मरीज आईजीएमसी में पहुंच रहे हैं.
आईजीएसमसी के कार्यकारी एमएस डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में स्क्रब टाइफस के औसतन 3 से 4 मरीज पहुंच रहे हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. ये मरीज शिमला, बिलासपुर, मंडी और कुल्लू से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई मरीज अस्पताल में देरी से इलाज के लिए आते हैं जिनकी हालत नाजुक रहती है. समय पर जो भी मरीज अस्प्ताल आ रहे हैं उनका इलाज हो रहा है और वह ठीक भी हो रहे हैं.