हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, ​​​​​IGMC में भर्ती

पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को शनिवार शाम एक स्कूटी ने टक्कर मार दी. ये हादसा उस वक्त हुआ जब वे छोटा शिमला के स्ट्रबेरी हिल की ओर पैदल जा रहे थे. फिलहाल उनका इलाज आईजीएमसी में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज को स्कूटी ने मारी टक्कर
पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज को स्कूटी ने मारी टक्कर

By

Published : Jan 21, 2023, 6:51 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 6:58 AM IST

शिमला:राजधानी शिमला में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. आए दिन तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के कारण जहां गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही है, वहीं, सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए भी जोखिम भरा रहता है. ताजा मामले में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज एक स्कूटी ने टक्कर मार दी. वे छोटा शिमला के स्ट्रबेरी हिल में पैदल जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार एक स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्हें कुछ लोगों ने इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार उनकी हालत स्थिर बनी हुई हैं. उनके मुंह और नाक में चोटें आई हैं. डॉक्टर सीटी स्कैन कर रहे हैं वहीं, अन्य जांच भी जारी है. मामले की जांच छोटा शिमला पुलिस की ओर से की जा रही है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राय ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:Snowfall in Himachal: बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल, अभी और सताएगा मौसम

Last Updated : Jan 22, 2023, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details