शिमला: प्रदेश में सरकार ने तीन माह के बाद ग्रीष्मकालीन स्कूलों को खोल दिया है. 1 फरवरी से इन स्कूलों में छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. स्कूलों को खोलने के साथ ही सरकार ने सभी आईआईटी, इंजीनियरिंग और पोलटेक्निक संस्थानों को भी छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए खोल दिया गया है.
8 फरवरी से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं
वहीं, अब प्रदेश के सरकारी कॉलेजों को भी 8 फरवरी से छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए खोल दिया जाएगा. सरकार की ओर से यह तय किया गया है कि अवकाश समाप्त होने के बाद अब प्रदेश में कॉलेजों के छात्रों की भी नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी.
कॉलेजों को लिए भी एसओपी जारी
कॉलेजों को खोलने को लेकर भी एसओपी पहले ही जारी की गई है और जो नियम स्कूलों को खोलने के लिए तय किए गए है उन्हीं नियमों का पालन कॉलेजों को भी करना होगा. कॉलेजों के खुलने से पहले उन्हें भी शिक्षा विभाग को अपना माइक्रो प्लान भेजना अनिवार्य किया गया है.
विभाग की ओर से सभी कॉलेज प्रचार्यों को यह निर्देश जारी कर दिए जाएंगे कि वह अपने-अपने कॉलेजों को माइक्रो प्लान तैयार कर विभाग को समय रहते भेजें. इसी माइक्रो प्लान के तहत छात्रों की कक्षाएं कॉलेजों में लगाई जाएंगी. प्रदेश में हर कॉलेज में छात्रों की संख्या अलग-अलग है. बहुत से ऐसे कॉलेज है जहां छात्रों की संख्या काफी अधिक है और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके उसके लिए वैकल्पिक दिनों में अलग-अलग संकाय के छात्रों की कक्षाएं कॉलेजों में लगाई जा सकती है.