हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 15 अप्रैल तक स्कूल बंद, अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद छात्रों को स्कूल में मिलेगी एंट्री - हिमाचल में स्कूल बंद

प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को 15 अप्रैल, 2021 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. राज्य कार्यकारी समिति, आपदा प्रबंधन के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने कहा है कि परिक्षा के लिए छात्र अपने अभिभावक से लिखित अनुमति लेकर स्कूल आ सकेंगे.

himachal school
himachal school

By

Published : Apr 4, 2021, 8:37 AM IST

शिमला:प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को 15 अप्रैल, 2021 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. राज्य कार्यकारी समिति, आपदा प्रबंधन के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी.

कोविड नियमों का करें पालन

आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता ने बताया कि सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी नियमित रूप से संस्थानों में आना जारी रखेंगे. जिन विद्यार्थियों की निकट भविष्य में परीक्षाएं निर्धारित हैं, वे अपने माता-पिता या अभिभावकों से लिखित अनुमति लेकर विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आ सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले सभी कोचिंग सेंटर और नर्सिंग, चिकित्सा एवं दंत महाविद्यालय खुले रहेंगे और वे सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे.

परीक्षा केंद्रों को किया जाएगा सेनेटाइज

आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता ने कहा कि जिन स्कूलों और संस्थानों के पास आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्हें अपने छात्रावास बंद करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आवासीय छात्रावासों में कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना सुनिश्चित बनाना होगा. उन्होंने कहा कि जो शैक्षणिक संस्थान परीक्षा केंद्रों के रूप में निर्धारित किये गये हैं. उन्हें उपयोग करने से पहले समुचित रूप से सेनेटाइज किया जाएगा. इन आदेशों की अनुपालना करने के लिए सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को अनुपालना अधिकारी की नियुक्ति भी करनी होगी.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details