हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीतकालीन अवकाश के बाद स्‍कूलों में कक्षाओं का आगाज, बच्चों के खिले चेहरे - शीतकालीन स्‍कूलों में कक्षाओं का आगाज

42 दिन के बाद स्कूल खुलने से जहां छात्रों के चेहरों पर रौनक नजर आ रही है तो वहीं अपने दोस्तों से भी छात्र छुट्टियों के लंबे अरसे के बाद मिलकर खुश नजर आ रहे हैं.

winter vacation
शीतकालीन अवकाश

By

Published : Feb 12, 2020, 3:11 PM IST

शिमला:शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी शीतकालीन स्कूल खुल चुके हैं. स्कूलों में छुट्टियां खत्म होने के बाद रौनक लौट आई है और छात्र अपनी-अपनी कक्षाओं में पहुंचे हैं .

42 दिन के बाद स्कूल खुलने से जहां छात्रों के चेहरों पर रौनक नजर आ रही है तो वहीं अपने दोस्तों से भी छात्र छुट्टियों के लंबे अरसे के बाद मिलकर खुश नजर आ रहे हैं. स्कूल खुलते ही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूल प्रबंधन तैयारी में जुट गए हैं. किस तरह से छात्रों को परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाए और रूपरेखा तैयार की जा रही है.

वीडियो.

शिक्षा विभाग की ओर से भी शीतकालीन स्कूलों के प्रिंसिपल को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं स्कूलों में लगाई जाएं. 10 दिन तक यह अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी जिसमें छात्रों की परीक्षाओं को लेकर तैयारी करवाई जाएगी.

वहीं, जो प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूलों में करवाई गई हैं उनमें जो बच्चें फेल हो गए है उन्हें फाइनल परीक्षाओं की तैयारी पर जोर दिया जाए. विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि बच्चों को बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाए जिससे कि परिणाम बेहतर आएं और इसके लिए स्कूल स्तर पर सभी संभव प्रयास किए जाएं.

शिमला सहित प्रदेश के अन्य शीतकालीन स्कूलों में 1 जनवरी से 11 फरवरी यानी 42 दिनों तक का अवकाश था. ऐसे में अब जब स्कूल खुले हैं तो शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को मुहैया करवाई गई किताबों का आवंटन भी स्कूलों में किया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से किताबों के आवंटन को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढे़ं:जवान ने साथी महिला पुलिस कर्मी के साथ की शर्मनाक हरकत, ऊना में मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details