शिमला:शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी शीतकालीन स्कूल खुल चुके हैं. स्कूलों में छुट्टियां खत्म होने के बाद रौनक लौट आई है और छात्र अपनी-अपनी कक्षाओं में पहुंचे हैं .
42 दिन के बाद स्कूल खुलने से जहां छात्रों के चेहरों पर रौनक नजर आ रही है तो वहीं अपने दोस्तों से भी छात्र छुट्टियों के लंबे अरसे के बाद मिलकर खुश नजर आ रहे हैं. स्कूल खुलते ही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूल प्रबंधन तैयारी में जुट गए हैं. किस तरह से छात्रों को परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाए और रूपरेखा तैयार की जा रही है.
शिक्षा विभाग की ओर से भी शीतकालीन स्कूलों के प्रिंसिपल को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं स्कूलों में लगाई जाएं. 10 दिन तक यह अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी जिसमें छात्रों की परीक्षाओं को लेकर तैयारी करवाई जाएगी.