हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल के बीच फिर खुले स्कूल, SOP के पालन के साथ पढ़ाई शुरू

हिमाचल प्रदेश में दसवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल गए हैं. जुकाम-बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति नहीं है. शिक्षा निदेशालय के आदेशों के मुताबिक स्कूल ने माइक्रोप्लान भी तैयार किया है. इसमें विद्यार्थियों के आने-जाने के समय के साथ लंच टाइम को भी अलग किया गया है, ताकि भीड़ एकत्रित न हो.

Schools is reopened in Himachal Pradesh
फोटो.

By

Published : Aug 2, 2021, 12:34 PM IST

शिमला: लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश में दसवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल गए हैं. लंबे समय बाद विद्यार्थियों को स्कूल आने से रौनक भी लौट आई है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 2 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था. इस फैसले के बाद आज यानी 2 अगस्त से स्कूल शुरू हो गए हैं.

इस बीच कोरोना से बचाव के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. विद्यार्थियों और अध्यापकों को बिना मास्क क्लास रूम में प्रवेश की अनुमति नहीं है. इसके अलावा सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बाजार में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि उन्हें लंबे समय के बाद स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यूं तो ऑनलाइन कक्षाएं जारी थी, लेकिन ऑफलाइन कक्षाओं में पढ़ाई ज्यादा समझ नहीं आती थी. इसके अलावा लंबे समय बाद सहपाठियों से मिलकर भी अच्छा महसूस हो रहा है.

वीडियो.

स्कूल के प्रधानाचार्य भूपिंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 2 अगस्त से स्कूल शुरू हो गए हैं. इस बीच कोरोना से बचाव के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. जिन कक्षाओं में ज्यादा विद्यार्थी हैं, उन्हें अलग-अलग सेक्शन में बिठाया जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा सके. उन्होंने कहा कि विद्यालय में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके. इसके अलावा जुकाम-बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति नहीं है. शिक्षा निदेशालय के आदेशों के मुताबिक स्कूल ने माइक्रोप्लान भी तैयार किया है. इसमें विद्यार्थियों के आने-जाने के समय के साथ लंच टाइम को भी अलग किया गया है, ताकि भीड़ एकत्रित न हो.

शिमला शहर में लगा लंबा जाम, घंटों में तय हुआ मिनटों का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details