शिमला: लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश में दसवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल गए हैं. लंबे समय बाद विद्यार्थियों को स्कूल आने से रौनक भी लौट आई है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 2 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था. इस फैसले के बाद आज यानी 2 अगस्त से स्कूल शुरू हो गए हैं.
इस बीच कोरोना से बचाव के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. विद्यार्थियों और अध्यापकों को बिना मास्क क्लास रूम में प्रवेश की अनुमति नहीं है. इसके अलावा सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बाजार में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि उन्हें लंबे समय के बाद स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यूं तो ऑनलाइन कक्षाएं जारी थी, लेकिन ऑफलाइन कक्षाओं में पढ़ाई ज्यादा समझ नहीं आती थी. इसके अलावा लंबे समय बाद सहपाठियों से मिलकर भी अच्छा महसूस हो रहा है.