शिमला: जिले में बुधवार को नशा निवारण दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों द्वारा रैली निकाल कर नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया. शहर के विभिन्न स्कूलों ने रिज मैदान पर इकट्ठा होकर नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक किया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने बच्चों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नशा निवारण दिवस के मौके पर युवाओं को ये संकल्प लेना चाहिए कि वे नशे से दूर रहेंगे और सुंदर भविष्य का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस काम कर रही है. पिछले एक साल में पुलिस ने अभियान के तहत भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है और नशेड़ियों को भी पकड़ा है.