हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिज मैदान पर स्कूली छात्रों को शिक्षा मंत्री ने दिलाई शपथ, नशे से दूर रह सुंदर भविष्य का निर्माण करें युवा - नशे के खिलाफ अभियान

नशा निवारण दिवस के मौके पर शिमला में विभिन्न स्कूलों द्वारा रैली निकाल कर नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बच्चों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई और नशे से दूर रहने का संकल्प लेने की बात कही.

रैली को रवाना करते शिक्षा मंत्री

By

Published : Jun 26, 2019, 1:52 PM IST

शिमला: जिले में बुधवार को नशा निवारण दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों द्वारा रैली निकाल कर नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया. शहर के विभिन्न स्कूलों ने रिज मैदान पर इकट्ठा होकर नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक किया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

स्कली छात्रों को शपथ दिलाते शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने बच्चों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नशा निवारण दिवस के मौके पर युवाओं को ये संकल्प लेना चाहिए कि वे नशे से दूर रहेंगे और सुंदर भविष्य का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस काम कर रही है. पिछले एक साल में पुलिस ने अभियान के तहत भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है और नशेड़ियों को भी पकड़ा है.

रैली को रवाना करते शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के सभी थानों मे कमेटियां गठित की गई हैं, जिसके माध्यम से नशेड़ियों को पकड़ रही है. साथ ही अफीम व भांग की खेती भी नष्ट की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को तो रोक सकती है, लेकिन किसी को अपराधी बनने से नहीं. उन्होंने कहा कि इसके लिए जरुरी है कि नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला कर अपराधी बनने से रोका जाए.

वीडियो

ये भी पढे़ं-पूर्व विधायक की पंचायत 15 साल से सड़क सुविधा से महरूम, ग्रामीणों ने DC ऑफिस पहुंच लगाई गुहार

ये भी पढे़ं-हादसे को न्यौता दे रही निजी बस चालकों की मनमानी, आमदनी के चक्कर में जमकर कर रहे ओवरलोडिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details