शिमला:फीस ना देने पर स्कूल प्रबंधन ने एक छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. छात्रा के अभिभावकों ने छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगाए हैं. छात्रा के पिता के अनुसार एनुअल फीस न देने पर निजी स्कूल ने 10 साल की बच्ची को कमरे में बंद कर दिया. कमरे में बंद करने के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्ची को प्रताड़ित किया.
स्कूल प्रबंधन की प्रताड़ना से बीमार हुई छात्रा
पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के पिता ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि एनुअल फीस जमा न करने पर स्कूल प्रशासन ने बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. उनका यह भी आरोप है कि उनकी बच्ची को मानसिक रूप से इस तरह से प्रताड़ित किया गया कि वह डिप्रेशन में चली गई है. अब बच्ची का इलाज आईजीएमसी से करवाया जा रहा है. डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वह अपनी बच्ची को अकेला ना छोड़ें.
बच्ची के अंदर बैठा डर, नहीं जाना चाहती स्कूल
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में बच्चे को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है. जिसकी वजह से उसके अंदर एक डर बैठ गया है. उनकी बच्ची डरी सहमी रहती है और स्कूल नहीं जाना चाहती है. यहां तक की स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों को परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र भी 20 मिनट देरी से दिया जाता है और इस तरह से लगातार स्कूल की ओर से बच्ची को किसी न किसी तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है.