हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - शिमला एसपी मोहित चावला

शिमला के गंज बाजार के एसडी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा लापता हो गई है. छात्रा के पिता ने उसके अपहरण होने की भी आशंका जताई है. पुलिस टीम छात्रा को ढूंढने में लगी हुई है.

SCHOOL GIRL MISSING IN SHIMLA
शिमला में घर से स्कूल को निकली छात्रा लापता,

By

Published : Mar 6, 2021, 9:57 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला के गंज बाजार के एसडी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा लापता हो गई है. छात्रा के पिता ने उसके अपहरण होने की आशंका जताई है. पुलिस टीम छात्रा को ढूंढने में लगी हुई है.

नवीं कक्षा में पढ़ती है लापता छात्रा

पुलिस को दी शिकायत में गंज बाजार के रहने वाले लड़की के पिता पंडित उमेश नौटियाल ने बताया कि उनकी 15 साल की नाबालिग लड़की नवीं कक्षा में पढ़ती है. 5 मार्च को सुबह साढ़े 9 बजे घर से स्कूल के लिए गई. इसके बाद वह लापता हो गई. छात्रा न तो स्कूल पहुंची और न वह शाम के समय में वापस घर आई. छात्रा को घरवालों ने जगह-जगह ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली.

पुलिस कर रही तफ्तीश

पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लड़की को ढूंढने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि लड़की को शीघ्र ही ढूंढ लेगी. पुलिस जगह-जगह पर लोगों से पूछताछ कर रही है और जरूरत पड़ने पर पुलिस शहर के सीसीटीवी कैमरा भी खंगालेगी.

शिमला के एसपी मोहित चावला ने कहा कि एक लड़की के लापता होने की शिकायत पुलिस के पास आई है. पुलिस ने सदर थाना के तहत मामला दर्ज कर लिया है. लड़की को ढूंढने के लिए पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. शीघ्र ही लड़की का पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बजट भाषण में सीएम ने चलाए शायराना तीर...जो विपक्ष के दिल को रहे थे चीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details