शिमला: राजधानी के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के गायब होने से सारे शहर में सनसनी फैल गई है.जानकारी के अनुसार, नाबालिगा रूलदूभट्टा क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. लड़की के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है.
शिमला में नाबालिग छात्रा स्कूल से नहीं लौटी घर, 3 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग - school girl missing in Shimla
शिमला में नाबालिगा छात्रा के गायब होने से सनसनी. जांच में जुटी पुलिस.
बता दें कि नाबालिगा बीते 11 मार्च से गायब है. पुलिस ने सदर थाना के तहत लड़की के गायब होने का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस नाबालिग लड़की के स्कूल में टीचर्स से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
वहीं, पुलिस लक्कड़ बाजार बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. डीएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने बताया कि नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला सदर थाना के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि लड़की 11 मार्च को सुबह स्कूल गई थी, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी हुई है.