ठियोग: शिक्षा विभाग ने 10वीं और12वीं के बोर्ड एग्जाम में फेल हुए छात्रों को क्लास पास करने का सुनहरा मौका दिया है. विभाग की स्टेट ओपन स्कूल नीति के तहत एग्जाम में फेल हुए छात्रों को ये मौका दिया गया है.
10th और 12वीं में फेल हुए छात्रों के लिए सुनहरा मौका, 1 जून से एग्जाम लेगा बोर्ड
शिक्षा विभाग ने 10वीं और12वीं के बोर्ड एग्जाम में फेल हुए छात्रों को क्लास पास करने का सुनहरा मौका दिया है. स्टेट ओपन स्कूल नीति के तहत एग्जाम में फेल हुए छात्रों को ये मौका दिया गया है.
23 मई तक बच्चे एग्जाम देने के लिए रेजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. ठियोग में एग्जाम देने के लिए 347 बच्चों ने अभी तक रेजिस्ट्रेशन किया है. वहीं, 1 जून से स्कूल शिक्षा बोर्ड एग्जाम आयोजित करेगा. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों बच्चे और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. अभिभावकों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से बच्चों का एक साल बर्बाद होने से बच जाएगा.
बता दें कि शिक्षा विभाग असफल हुए छात्रों की सितंबर और मार्च में परीक्षाएं आयोजित कर अवसर प्रदान करता था, लेकिन इस बार विभाग ने इस बार जून महीने में एग्जाम करवाने का फैसला लिया है, जिस वजह से छात्रों का एक साल बर्बाद न हो.