हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली बस्तों पर चढ़ा सियासी रंग: छात्रों को बंटेंगे मोदी-जयराम की फोटो वाले बैग

प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने वाले स्कूली बस्तों पर भी सियासत का रंग चढ़ा दिया गया है. स्कूली बैग भी भाजपा के रंग में रंग कर छात्रों को अब स्कूलों में बांटे जाएंगे. प्रदेश सरकार स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के फोटो लगे बैग बांटेगी.

school bags with photo of modi jairam will be distributed in HP

By

Published : Sep 25, 2019, 3:17 PM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में छात्रों को प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने वाले स्कूली बस्तों पर भी सियासत का रंग चढ़ा दिया गया है. स्कूली बैग भी भाजपा के रंग में रंग कर छात्रों को अब स्कूलों में बांटे जाएंगे. प्रदेश सरकार स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के फोटो लगे बैग बांटेगी.

जो बैग खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से टेंडर दी गई कंपनी में स्कूलों में बच्चों को बांटने के लिए भेजे हैं उन बस्तों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो छापी गई है और अब यही बस्ते स्कूलों में छात्रों को बांट दिए जाएंगे.

हैरान करने वाली बात तो यह है कि जब प्रदेश सरकार ने स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में बैग देने की घोषणा की थी तो उसके बाद किस रंग के स्कूल बैग छात्रों को दिए जाने है यह तो तय हुआ था, लेकिन मोदी ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो लगे हुए बस्ते स्कूलों में बच्चों को दिए जाएंगे उस पर कोई चर्चा या खुलासा नहीं किया गया.

अब जब यह बैग तैयार करने वाली कंपनी ने बैग जिलों को आवंटित करने के लिए भेज दिए हैं तो अब इस बात का खुलासा हुआ कि बस्तों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो लगाई गई है. मैरून ओर हरे रंग के बस्तों में यह फोटो लगाने के साथ ही 'शिक्षा के अखंड ज्योति, हम भविष्य के मोती' भी लिखा गया है.

पीएम और सीएम की फोटो लगे स्कूल बैग.

प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से अभी कुछ दिन पहले है यह निर्देश जारी किए गए हैं कि स्कूलों में बैग आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए. इन निर्देशों के बाद जिला उपनिदेशकों के पास यह बैग तो पहुंच गए हैं जिनकी सैंपलिंग करवाने के बाद ही इन्हें स्कूलों में छात्रों को आवंटित किया जाएगा.

स्कूलों में बैग छात्रों को बांटने से पहले इनकी सैंपलिंग करवाने के निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. यह बैग स्कूलों में पहली, तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के छात्रों को बांटे जाएंगे.

वहीं, जब स्कूली बस्तों पर सियासी रंग चढ़ाने ओर मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के फोटो छापने के पीछे की वजह पूछी गई तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस मामले में कोई भी जवाब नहीं मिला. मात्र यही कहा कि गया की जो बैग आवंटित होने के लिए आए हैं उनके सैंपल अप्रूव होने के बाद स्कूलों में बच्चों को बांटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details