शिमला:हिमाचल के छात्रों को स्कूल बैग के लिए अभी कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है. प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम ने स्कूल बैग को लेकर टेंडर किए थे लेकिन इनमें अधिकांश सैंपल फेल पाए गए हैं. जिसके बाद अब फिर से निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं. जिस कारण बच्चों तक स्कूल बैग पहुंचाने में कुछ और समय लग सकता है.
पांच सैंपल हुए फेल
दरअसल निगम ने 10 दिन पहले ही कंपनियों से निविदाएं मांगी थी और स्कूल बैग के सैंपल मांगे थे. जिसके बाद 6 में से पांच सैंपल मापदंडों के अनुसार सही नहीं पाए गए और उन्हें रद्द कर दिया गया. ऐसे में फिर से निविदाएं आमंत्रित करने और सैंपल पास करने में समय लग सकता है.
बता दें कि यह स्कूल बैग पहली, तीसरी, छठी और नवी कक्षा के छात्रों को दिए जाने हैं. जिसके लिए विद्दार्थियों को और इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! खेतों में घुसा पानी, फसलों को हुआ नुकसान