शिमला: प्रदेश में उपचुनावों के चलते लगी आचार संहिता के बीच जिला सिरमौर और कांगड़ा के स्कूलों में छात्रों को स्कूल बैग नहीं मिल पाएंगे. प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग ने दोनों जिलों के उपनिदेशकों को आदेश दिए हैं कि 30 अक्टूबर को आचार संहिता खत्म होने के बाद इन जिलों के स्कूलों में बच्चों को बैग देने की प्रक्रिया शुरू की जाए.
आचार संहिता के चलते इन दो जिलों में छात्रों को नहीं मिलेंगे स्कूल बैग, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश - by election in dharamshala and pachad
स्कूलों में छात्रों को अलग-अलग आकार और रंगों के बैग आवंटित किए जा रहे हैं. अभी जो बैग हमीरपुर जिला में छात्रों को आवंटित करने के लिए भेजे गए हैं उस पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो भी लगाई गई है.
शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि अक्टूबर माह के अंत तक अधिकतर जिलों में बच्चे नए स्कूल बैग में दिखने चाहिए जिसे लेकर जिलों में बैग आवंटन का कार्य शुरू किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि स्कूल बैग आवंटित करने से पहले उनके सैंपल की जांच करवाई जाएगी. उसके बाद ही बैग छात्रों को आवंटित किए जाएंगे. स्कूलों में डेढ़ लाख के करीब छात्रों को यह स्कूली बैग आवंटित किए जाने हैं.
स्कूली बैग आवंटित करने से पहले उनके सैंपल जांच करवाने की जिम्मेदारी स्कूलों के प्रिंसिपल को सौंपी गई है. शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल ने बताया कि स्कूली बैग अगर बिना सैंपल मिलान के आवंटित किए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जिला सिरमौर और कांगड़ा में चुनाव आचार संहिता हटने के बाद ही स्कूलों में छात्रों को बैग आवंटित किए जाएंगे.