शिमला: हिमाचल के स्कूल,कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में इस सत्र कोई गड़बड़ी नहीं होगी. इस वर्ष छात्रों को छात्रवृत्ति केंद्र सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल से दी जाएगी, जिससे कि किसी तरह की गड़बड़ी छात्रवृत्ति के आबंटन में नहीं आएगी.
शिक्षा विभाग 2019-20 के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति आबंटित करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल का इस्तेमाल कर रहा है. इसी पोर्टल के माध्यम से छात्र अपनी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करेंगे और इसी के माध्यम से उन्हें छात्रवृत्ति जारी की जाएगी.
इस बार नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल से आबंटित होगी छात्रवृति, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश बता दें कि पहले हैदराबाद की निजी कंपनी के निजी पोर्टल पर छात्रवृत्ति दी जा रही ही थी, उसे अब विभाग इस्तेमाल नहीं करेगा. अब इस नए सरकारी पोर्टल के माध्यम से ही छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए जाएंगे. आवेदन के लिए जल्द ही पोर्टल खुल जाएगा और इसके बाद छात्र ऑनलाइन ही आवेदन की इस प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे.
छात्रों के आवेदनों की वेरिफिकेशन भी इसी पोर्टल पर होगी और एक बार आवेदन करने पर अगर उसमें कोई बदलाव भी करना है तो वे केवल छात्र ही कर पाएंगे. इस नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति से जुड़ी सभी योजनाओं के लिए आवेदन छात्र कर पाएंगे.
शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राकेश भारद्वाज ने बताया कि इस सत्र के लिए सभी तरह की छात्रवृतियां नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ही दी जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का शेड्यूल भी तैयार है. पहले जहां शिक्षा विभाग निजी पोर्टल के माध्यम से यह छात्रवृतियां छात्रों को दे रहा था वहीं इस वर्ष सरकार के पोर्टल पर सुरक्षित तरीके से छात्रवृतियां छात्रों को मिल सके इसके लिए इस नए पोर्टल का इस्तेमाल शिक्षा विभाग कर रहा है.
बता दें कि शिक्षा विभाग में 250 करोड़ से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है, जिसकी जांच सीबीआई की ओर से की जा रही हैं. इस घोटाले में भी हजारों छात्रों की छात्रवृत्ति प्रदेश के बाहर के शिक्षण संस्थान धोखे से हड़प गए हैं. जिन छात्रों को संस्थान में प्रवेश नहीं दिया है उनकी छात्रवृत्ति भी संस्थानों ने हड़प ली है, जिसकी वजह से यह करोड़ों का घोटाला हुआ है. अब इस तरह की स्थिति दोबारा ना हो इसके लिए सरकार के पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति जारी करने की यह पहल की गई है जिसके माध्यम से लाखों छात्रों को छात्रवृतियां जारी की जाएगी.
ये भी पढ़े: BJP की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की याद में शिमला में शोक सभा का आयोजन, भाजपा ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि