शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. सत्ती ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकी हमलों का जवाब देते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकारों की कथित डरपोक नीति के विपरीत साहसिक कदम उठाए हैं.
शिमला में जारी बयान में सतपाल सत्ती ने कहा कि मोदी सरकार के साहसिक रवैए के कारण ही भारत में आतंकवाद को नियंत्रित कर लिया गया गया है और आतंकवाद मात्र जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों तक ही सीमित रह गया है. सत्ती ने कहां की साल 2014 तक भारत में ये हालात थे कि आए दिन देश के अलग अलग भागों में बम धमाके होते रहते थे तब कांग्रेस सरकार बिना कोई कार्रवाई किए सिर्फ श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित करती थी.
सत्ती ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने से डरते थे और दोष पाकिस्तान व विदेशी हाथ होने का संदेह कर पल्लू झाड़ लेते थे. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने पर कांग्रेस की रीति नीति को बदला गया और किसी भी आतंकवादी घटना होने के बाद उस पर कड़ी कार्रवाई करने की नीति मोदी सरकार ने बनाई.
सतपाल सिंह सत्ती (फाइल फोटो) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने फरवरी में बालाकोट हवाई हमले का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा इस कार्रवाई से आतंकियों को सबक लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर आतंकवादी ये जानता है कि उसे पाताल से भी निकाल दिया जाएगा. सत्ती ने कहा कि देशभर में लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में भाजपा को मिली प्रतिक्रिया को देख कर विपक्ष और बेचैन हो गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा इस लोकसभा चुनाव का बड़ा मुद्दा है. कांग्रेस व उसके साथी महा मिलावटी लोग है जो हमारे सपूतों के शौर्य का सबूत मांग रहे हैं. चुनाव के पहले तीन चरणों में जनता ने भाजपा को मत कर सबूत दे दिया है.
सत्ती का कहना है कि कांग्रेस नेताओं की कथनी और करनी में अंतर के कारण आज राजनीति में विश्वास का संकट पैदा हो गया है. भाजपा ने इस विश्वास के संकट को चुनौती के तौर पर स्वीकार किया है. कांग्रेस लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम करती रही है. राजनीतिक इतिहास के पन्नों को पलट कर देखा जाए तो कांग्रेस ने वायदे बहुत किए हैं, लेकिन अपने वायदों को कभी पूरा नहीं किया.