शिमलाः लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उप-चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि उप-चुनाव में भाजपा की जीत तय है.
उपचुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, सतपाल सत्ती बोले- जीत तय है - बीजेपी
सतपाल सत्ती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ये दोनों सीटें पहले भी भाजपा की थी और फिर से भाजपा की होंगी. सत्ती ने कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतरीन काम कर रही है.
Satpal singh satti statement on by election
सतपाल सत्ती, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
सतपाल सत्ती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ये दोनों सीटें पहले भी भाजपा की थी और फिर से भाजपा की होंगी. सत्ती ने कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतरीन काम कर रही है. प्रदेश की जनता को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है.
बता दें कि हिमाचल में दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं, इसमें सिरमौर की पच्छाद और कांगड़ा की धर्मशाला विधानसभा सीटें शामिल है. सत्ती ने कहा कि ये दोनों सीटें पहले भी हमारी थी और अब भी हमारी होगी.