हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश के पहले वोटर के साथ 'मैं भी चौकीदार' जोड़ने पर बोले सत्ती, पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं का नहीं करती समर्थन - etv bharat

'मैं भी चौकीदार' कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर वायरल श्याम सरन नेगी की फोटो. सत्ती बोले पार्टी नहीं करती ऐसे कार्यकर्ताओं का समर्थन. इस तरह से किसी भी व्यक्ति का फोटो इस्तेमाल करना निंदनीय.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 31, 2019, 11:17 AM IST

शिमला: आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी की फोटो 'मैं भी चौकीदार' कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने प्रतिक्रिया दी है.

सतपाल सत्ती ने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने ये काम किया है वो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि ये कैंपेन बीजेपी ने चलाया है, जिसमें लोग निजी तौर पर अपनी इच्छा से हिस्सा ले सकते हैं. इस तरह से किसी का फोटो इस्तेमाल करना गलत है और बीजेपी ऐसी लोगों का समर्थन नहीं करेगी चाहे वो पार्टी का कार्यकर्ता ही क्यों न हो.

सतपाल सत्ती

बता दें कि बीजेपी नेता रवि राणा ने श्याम सरन नेगी का ये फोटो उनकी सहमति के बिना 'मैं भी चौकीदार' कैप्शन के साथ इस्तेमाल किया था, जिसके खिलाफ निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा था. श्याम सरन नेगी ने भी लिखित तौर पर ये स्पष्ट किया था कि उन्होंने किसी को अपना फोटो इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी थी और केवल चुनाव आयोग उनकी फोटो इस्तेमाल कर सकता है. वहीं, रवि राणा ने अपनी गलती के लिए निर्वाचन आयोग और श्याम सरन नेगी से माफी मांगी है.

हालांकि निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि अगर नेगी शिकायत वापस लेते हैं तो आयोग आरोपी नेता पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा. रवि राणा बीजेपी आईटी सैल के पूर्व संयोजक थे उन्होंने अपने वेरीफाई ट्विटर एकाउंट से श्याम सरन नेगी की फोटो को 'मैं भी चौकीदार' कैप्शन के साथ ट्वीट किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details