हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 अगस्त की तैयारियां शुरू, प्रदेश में मण्डल स्तर पर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस - independence day celebration

प्रदेश में 15 अगस्त की तैयारियां शुरू हो गई हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 अगस्त को पूरे प्रदेश में मण्डल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाएगी. साथ ही हरेक व्यक्ति को 'गंदगी, आतंकवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद- भारत छोड़ो' ये संकल्प दिलाया जाएगा.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती

By

Published : Aug 12, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 9:53 PM IST

शिमला: प्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मण्डल स्तर पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 अगस्त को पूरे प्रदेश में मण्डल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाएगी.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कार्यक्रम में हरेक व्यक्ति 'गंदगी, आतंकवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद- भारत छोड़ो' ये संकल्प लेगा. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को पार्टी कार्यकर्ता सभी स्मारकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर आस-पास स्वच्छता कार्यक्रम करेंगे.

ये भी पढ़ें-पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा मामला, CM जयराम ने दिए जांच के निर्देश

सत्ती ने कहा कि इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिवारजनों से संपर्क कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. साथ ही धारा-370 की समाप्ति पर माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा. उन्होंने कहा की भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सैनिकों के लिए रक्षा बंधन के कार्यक्रम भी किए जाएंगे.

इसके अलावा पूरे प्रदेश में 16 अगस्त 2019 को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम और उनका जीवन परिचय व साहित्य वितरित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सीमेंट से भरा ट्रक खाई में लुढ़का, चालक गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Aug 12, 2019, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details