शिमला: प्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मण्डल स्तर पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 अगस्त को पूरे प्रदेश में मण्डल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाएगी.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कार्यक्रम में हरेक व्यक्ति 'गंदगी, आतंकवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद- भारत छोड़ो' ये संकल्प लेगा. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को पार्टी कार्यकर्ता सभी स्मारकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर आस-पास स्वच्छता कार्यक्रम करेंगे.
ये भी पढ़ें-पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा मामला, CM जयराम ने दिए जांच के निर्देश