हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की आश्रय शर्मा को नसीहत, पार्टी के बाहर जनता के सामने मांगने से नहीं मिलता टिकट - ticket

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने दी आश्रय शर्मा को नसीहत जनता के बीच जाकर टिकट की मांग करना बहुत गलत. इस तरह के बयानों से जंहा पार्टी को नुकसान होता है वहीं व्यक्ति की अपनी छवि भी खराब होती है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 16, 2019, 9:48 PM IST

शिमलाः प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के पोते आश्रय शर्मा की दावेदारी को लेकर कहा है कि टिकट को मांग करना सभी का अधिकार है, लेकिन पार्टी के बाहर जनता के बीच जाकर टिकट की मांग करना बहुत गलत है. इस तरह के बयानों से जंहा पार्टी को नुकसान होता है वहीं व्यक्ति की अपनी छवि भी खराब होती है.

डिजाइन फोटो

सतपाल सत्ती ने कहा कि टिकट का अंतिम फैसला पार्टी हाई कमान करता है. पार्टी जिस भी व्यक्ति को टिकट देगी प्रदेश भाजपा उसे जिताने के लिए काम करेगी और जिसे टिकट नहीं मिलता है उसे भी पार्टी द्वारा तय किए गए प्रत्याशी के साथ खड़े होकर उसकी जीत के लिए काम करना चाहिए.


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव को प्रदेश में भाजपा लगभग 400 छोटी बड़ी जन सभाएं आयोजित करेगी. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की भी प्रदेश में रैलियां की जाएगी. लोकसभा चुनावों में भाजपा एक बार फिर से प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी और मोदी के नेतृत्व में देश मे फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

आश्रय शर्मा को सतपाल सत्ती की नसीहत

सतपाल सत्ती ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सीएम जयराम सरकार सहित मंत्रियों और विधायकों को लोकसभा चुनावों में प्रचार प्रसार को रणनीति तैयार की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details