हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1984 सिख दंगों पर सियासत, सतपाल सत्ती ने की राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने की मांग - BJP

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा है कि कांग्रेस इतने बड़े अपराध के लिए देशभक्त सिखों और राष्ट्र से माफी मांगने को तैयार नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी के राजनैतिक सलाहकार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के उस बयान को शर्मनाक बताया. जिसमें सिखों के हत्याकांड के बारे में कहा गया था कि "अगर यह हुआ तो क्या हुआ".

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती

By

Published : May 11, 2019, 8:41 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस द्वारा 1984 के सिख नरसंहार को जायज ठहराने की निंदा करते हुए मांग की है कि हजारों सिखों की हत्या के लिए जिम्मेवार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाए.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा है कि कांग्रेस इतने बड़े अपराध के लिए देशभक्त सिखों और राष्ट्र से माफी मांगने को तैयार नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी के राजनैतिक सलाहकार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के उस बयान को शर्मनाक बताया, जिसमें सिखों के हत्याकांड के बारे में कहा गया था कि "अगर यह हुआ तो क्या हुआ".

पढ़ेंः चंबा: CM ने लिया अमित शाह की रैली की तैयारियों का जायजा, पंडित सुखराम को लेकर कही बड़ी बात

सतपाल सत्ती ने कहा कि राजीव गांधी की मृत्यु के बाद कांग्रेस सरकार ने उन्हें सिख नरसंहार के ईनाम के तौर पर देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देकर एक अपराध किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि हजारों सिखों के कत्लेआम के दोषी से भारत रत्न वापस लिया जाए. इससे देश की जनता और विशेषकर सिख समुदाय की भावनाओं पर कुछ मरहम लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details