हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सतपाल सत्ती ने कांग्रेस पर बोला हमला, कृषि कानून के नाम पर राजनीति करने का लगाया आरोप - satpal satti allegations on congress

हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सत्ती ने कहा कि कांग्रस समेत अन्य राजनीतिक दल किसानों को गुमराह कर आंदोलन को उग्र करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

Congress is Politicking farmers law said satti
किसान कानून पर राजनीति कर रही कांग्रेसः सत्ती

By

Published : Dec 14, 2020, 7:01 PM IST

ऊनाः हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह कर कांग्रेस और अन्य दल इस आंदोलन को भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह किसानों के हित के लिए ही कार्य कर रही है.

किसान हितैषी है मोदी सरकार

ऊना में पत्रकारवार्ता के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि जैसी योजना से लेकर अन्य कई लाभकारी योजनाएं दी हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले पर केवल किसानों को भड़काने का कार्य कर रही है जिसमें अन्य दल भी शामिल हैं.

वीडियो.

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह तीनों बिल संसद में पास कर कानून बने हैं लेकिन उस समय संसद में कांग्रेस ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. कांग्रस समेत अन्य राजनीतिक दल इस पर खामोश रहे लेकिन अब इस पर किसानों को भटका कर गुमराह कर कर उन्हें आंदोलन को उग्र करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

वार्ता से सुलझाया जा सकता है मसला

उन्होंने कहा कि अगर कानूनों में कुछ खामियां हैं तो वह बैठकर वार्ता से सुलझाए जा सकती है लेकिन आंदोलन को उग्र करना वह अपनी मांग पर अड़े रहना किसी बात का निष्कर्ष नहीं है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि किसानों से केंद्र सरकार लगातार बैठकें कर रही है और इस मामले को वार्ता के साथ ही सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कांग्रेस और अन्य दलों को इस आंदोलन को लेकर हो रही राजनीति करने पर उनकी कड़ी निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details