शिमला: हिमाचल की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी को इलाज के लिए शिमला आईजीएमसी में दाखिल किया गया है. सरवीण चौधरी को माइनर हार्ट अटैक हुआ था जिसके बाद उन्हें बुधवार देर शाम प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी लाया गया.
सरवीण चौधरीकार्डियोलॉजी विभाग में दाखिल
अस्पताल में चिकित्सकों ने सरवीण चौधरी की जांच के बाद उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में दाखिल कर लिया है. चिकित्सकों ने सभी टेस्ट करने के बाद उनकी एंजियोग्राफी की है. फिलहाल मंत्री सरवीण चौधरी ठीक हैं. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक उनकी निगरानी कर रहे हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईजीएसमी पहुंच कर सरवीण चौधरी का हाल पूछा.