हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

11वीं और 12वीं के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा सर्व शिक्षा अभियान, ऑनलाइन होगा टेस्ट - अनिमा शर्मा

खास बात यह है कि इस टेस्ट को छात्र ऑनलाइन ही देंगे और यह स्वयं सिद्ध सिद्ध पोर्टल के माध्यम से संभव हो पाएगा. सर्व शिक्षा अभियान में छात्रों के ऑनलाइन टेस्ट के लिए इस पोर्टल पर एक लिंक डिवेलप किया है. जिसके माध्यम से स्कूली छात्र स्कूलों में उपलब्ध कंप्यूटर लैब के माध्यम से इस ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. हर टेस्ट को हर माह करवाने का उद्देश्य यही है कि छात्रों के अलग-अलग विषयों में टेस्ट करवा कर छात्रों का आंकलन हो सके और उन्हें ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जा सके.

सर्व शिक्षा अभियान की क्वालिटी कॉर्डिनेटर अनिमा शर्मा

By

Published : Jul 14, 2019, 8:47 PM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में जमा एक और जमा दो के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा. इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान की ओर से एक ऑनलाइन टेस्ट स्कूलों में हर माह 11वीं और 12वीं के छात्रों का करवाया जाएगा. इस टेस्ट के माध्यम में छात्रों को उनके विषय से जुड़ी परीक्षाएं करवाई जाएंगी जिससे छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकें.

खास बात यह है कि इस टेस्ट को छात्र ऑनलाइन ही देंगे और यह स्वयं सिद्ध सिद्ध पोर्टल के माध्यम से संभव हो पाएगा. सर्व शिक्षा अभियान में छात्रों के ऑनलाइन टेस्ट के लिए इस पोर्टल पर एक लिंक डिवेलप किया है. जिसके माध्यम से स्कूली छात्र स्कूलों में उपलब्ध कंप्यूटर लैब के माध्यम से इस ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. हर टेस्ट को हर माह करवाने का उद्देश्य यही है कि छात्रों के अलग-अलग विषयों में टेस्ट करवा कर छात्रों का आंकलन हो सके और उन्हें ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जा सके.

11वीं और 12वीं के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा सर्व शिक्षा अभियान

सर्व शिक्षा अभियान की ओर से सबसे पहले स्कूलों में 11वीं और 12वीं के छात्रों का फिजिक्स और केमिस्ट्री ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा. इसके लिए जल्दी प्रक्रिया पूरी की जाएगी अभी ट्रायल के तौर पर ही इस प्रक्रिया को विंटर वेकेशन स्कूलों में करवाया जा रहा है . प्रदेश में अभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अवकाश है ऐसे में विभाग का प्रयास है कि जो स्कूल खुले है उनमें इस टेस्ट को इसी माह करवाया जा सके. 20 जुलाई को इस प्रक्रिया को विभाग की ओर से शुरू किया जएगा. इस ऑनलाइन टेस्ट के लिए प्रश्नपत्र भी एक्सपर्ट्स की मदद से तैयार किया है ताकि छात्रों को ऑनलाइन ही यह प्रश्न पत्र उपलब्ध हो और छात्र इस टेस्ट को दें सकें. इस प्रक्रिया को करने के लिए स्कूलों से 11वीं ओर 12 वीं के छात्रों का रिकॉर्ड भी मांगा गया है.

सर्व शिक्षा अभियान की क्वालिटी कॉर्डिनेटर अनिमा शर्मा ने बताया कि स्कूलों में जो बच्चें टॉपर है उनको इस टेस्ट में तरजीह दी जाएगी. टेस्ट 50 अंकों का होगा जिसे छात्रों को ऑनलाइन ही देना होगा. जो प्रश्नपत्र इस परीक्षा के लिए तैयार किया गया है उसे शैक्षणिक एक्सपर्ट की मदद से तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रतियोगी परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही हो रही है. ऐसे में विभाग का प्रयास है कि बच्चों का ऑनलाइन टेस्ट ले कर उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाए. इसके साथ ही इस टेस्ट में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सरकार की मेधा प्रोत्साहन योजना का भी लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें- सोलन हादसा: बिल्डिंग के मलबे में दबे 23 लोगों का रेस्क्यू, राहत बचाव कार्य जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details