शिमला:समाजसेवी सरदार सरबजीत सिंह अब कोरोना मरीजों के घर तक खाना पहुंचाने वाले हैं. गौरतलब है कि सरबजीत आईजीएमसी शिमला और केएनएच में मरीजों और तीमारदारों को पिछले कई वर्षों से लंगर परोस रहे हैं. खाने के लिए लोग सरबजीत को 9418061000 पर संपर्क कर सकते हैं.
कोरोना मरीजों को खाना पहुंचाएंगे बॉबी
कोरोना की बिगड़ती परिस्थितियों में बॉबी कोरोना मरीजों को घर पर दो वक्त का खाना पहुंचाएंगे. सरबजीत ने बताया कि शिमला में बहुत से लोग घर पर क्वारंटीन हैं. कई पूरे परिवार संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में उन्हें घर पर दो वक्त का खाना पहुंचाया जाएगा. उन्होंने इस सेवा के लिए लोगों को उनसे जुड़ने की अपील की.