हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के घर तक खाना पहुंचाएंगे बॉबी, मुहिम से जुड़ने के लिए की लोगों से अपील - ऑक्सीजन सिलेंडर

कोरोना की बिगड़ती परिस्थितियों में बॉबी कोरोना मरीजों को घर पर दो वक्त का खाना पहुंचाएंगे. सरबजीत ने बताया कि शिमला में बहुत से लोग घर पर क्वारंटीन हैं. कई पूरे परिवार संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में उन्हें घर पर दो वक्त का खाना पहुंचाया जाएगा.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 26, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 9:33 PM IST

शिमला:समाजसेवी सरदार सरबजीत सिंह अब कोरोना मरीजों के घर तक खाना पहुंचाने वाले हैं. गौरतलब है कि सरबजीत आईजीएमसी शिमला और केएनएच में मरीजों और तीमारदारों को पिछले कई वर्षों से लंगर परोस रहे हैं. खाने के लिए लोग सरबजीत को 9418061000 पर संपर्क कर सकते हैं.

कोरोना मरीजों को खाना पहुंचाएंगे बॉबी

कोरोना की बिगड़ती परिस्थितियों में बॉबी कोरोना मरीजों को घर पर दो वक्त का खाना पहुंचाएंगे. सरबजीत ने बताया कि शिमला में बहुत से लोग घर पर क्वारंटीन हैं. कई पूरे परिवार संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में उन्हें घर पर दो वक्त का खाना पहुंचाया जाएगा. उन्होंने इस सेवा के लिए लोगों को उनसे जुड़ने की अपील की.

वीडियो.

नए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की कोशिश

बॉबी ने कहा कि वह पिछले कुछ सालों से लोगों को ऑक्सीजन भी उपलब्ध करवा रहे हैं. अब वह 25 नए सिलेंडर खरीदना चाह रहे हैं ताकि मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सके.

ये भी पढ़ें:न बैंड बाजा, न बारात.. कोरोना के चलते शादी करने अकेला पहुंचा दूल्हा, घरवालों ने ऑनलाइन दिया आशीर्वाद

Last Updated : Apr 26, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details