रामपुर: शिमला जिला के उपमंडल रामपुर की पंचायत सरपारा में बनी प्राकृति झील अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए सारे प्रदेश में जानी जाती है. रामपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगलों के बीच ये झील स्थित है. प्राकृतिक लेक के बीच में एक मंदिर है, जिसे 9 नागों का निवास स्थान माना जाता है. यहां नौ नागों की मूर्तियां भी बनाई गई हैं.
हिमाचल की इस लेक में हुई थी 9 नागों की उत्पत्ति! ये है मान्यता
शिमला जिला के उपमंडल रामपुर की पंचायत सरपारा में बनी प्राकृति झील अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए सारे प्रदेश में जानी जाती है. रामपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सरपारा लेक.
सरापरा लेक
मान्यता है कि नौ नागों की उत्पत्ति यहीं हुई थी, जिसके बाद यहां पर मंदिर बनवाया गया. मान्यता है कि श्रीखंड जाने से पहले भगवान शिव इस स्थान पर आए थे, जिसके बाद वो श्रीखंड को रवाना हुए. बता दें कि सरापरा में बनी इस लेक पर पहुंचने के लिए सड़क सुविधा अच्छी न होने के कारण यहां पर बहुत कम लोग आ पाते हैं. वहीं, झील के चारों तरफ जंगल है, जो इसकी प्राकृतिक सुंदरता को चार चांद लगा देता है.