शिमला:IGMC में चल रहा लंगर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑलमाइटी ब्लेसिंग के समन्वयक सरबजीत सिंह बॉबी ने शनिवार को लंगर स्थल का बिजली पानी काटे जाने के विरोध में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा जब तक मेरी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा और कैंसर मरीजों को लंगर देने के लिए बिजली पानी की व्यवस्था नहीं की जाती है, तबतक वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगे. इसको आगे भी जारी रखेंगे. (Sarabjeet Singh Bobby)
सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा कि रविवार को एक बजे के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठेंगे और शहर की जनता को साथ लेकर अपना धरना करेंगे. उन्होंने कहा कि इस काम को उन्होंने शहर की जनता के लिए शुरू किया था. अब यह पूरे प्रदेश की जनता की मदद यहां से होती है. इसे अब किसी भी सूरत में बंद नहीं कर सकते. उनके जीवन का उद्देश्य ही लोगों की सेवा और कैंसर हॉस्पिटल के मरीजों को भोजन मुहैया कराना है. इस जंग को वह लोगों को साथ लेकर आगे भी जारी रखेंगे.