हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले प्रधान सचिव संजय कुंडू, इन्वेस्टर्स मीट के लिए मांगी धनराशि - धर्मशाला इन्वेस्टर्स मीट

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. ये मुलाकात नवंबर महीने में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर मीट को लेकर हुई.

Sanjay Kundu meets Piyush Goyal

By

Published : Oct 22, 2019, 7:08 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. ये मुलाकात नवंबर महीने में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर मीट को लेकर हुई.

संजय कुंडू ने केंद्रीय मंत्री को नवंबर माह में धर्मशाला में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की तैयारियों के बारे में अवगत करवाया और आग्रह किया कि इस आयोजन के लिए केंद्र से पांच करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाए.

उन्होंने इससे पूर्व पांच करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया. पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया कि मंत्रालय से राज्य को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वह 8 नवंबर को इस आयोजित होने वाली इन्वेस्टर मीट में शामिल भी होंगे. इस अवसर पर उप-आवासीय आयुक्त विवेक महाजन भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details