हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजय करोल हो सकते हैं झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, हिमाचल से है ये नाता

त्रिपुरा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल को झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सुप्रीम कोर्ट के पांच बेंच के कॉलेजियम ने अनुशंसा की है. बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट में कुछ समय से चीफ जस्टिस का पद खाली है.

Jharkhand High Court

By

Published : Sep 5, 2019, 12:01 AM IST

रांची: त्रिपुरा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल को झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सुप्रीम कोर्ट के पांच बेंच के कॉलेजियम ने अनुशंसा की है. कॉलेजियम के मुताबिक झारखंड हाई कोर्ट में कुछ समय से चीफ जस्टिस का पद खाली है. लिहाजा त्रिपुरा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल का तबादला कर झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की गई.

9 नवंबर 2018 को त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे
जस्टिस संजय करोल 9 नवंबर 2018 को त्रिपुरा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे. इससे पहले त्रिपुरा में ही 25 अप्रैल 2017 से 5 अक्टूबर 2018 तक एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे. मार्च 2017 से हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस बने 1998 से 2003 तक हिमाचल प्रदेश सरकार के एडवोकेट जनरल भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रामगढ़: बच्चा चोरी की अफवाह में पिटाई से मौत मामला, 5 गिरफ्तार, 50-60 लोगों पर FIR

पढ़ाई लिखाई शिमला में हुई है
संजय करोल की पढ़ाई लिखाई हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुई है. 23 अगस्त 1961 को शिमला में चीफ जस्टिस संजय करोल का जन्म हुआ था. वर्तमान में झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एचसी मिश्रा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details