शिमला:माकपा ने प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक मंत्री पर कथित जमीन खरीद के लगे आरोपों के मामले में मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच और मंत्री को तुरंत पद से हटाने की मांग की है. माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय चौहान ने कहा कि मंत्री के पद पर रहने तक मामले में निष्पक्ष जांच की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. इस प्रकार के आरोपों के चलते मंत्री पद की गरिमा नहीं बनी रह सकती है.
माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय चौहान ने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में बेनामी जमीन सौदों व जमीन की खरीद में राजस्व कानूनों के उल्लंघन के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें काफी मामले सत्ता के करीबी, अन्य राजनीतिक पहुंच के प्रभावशाली लोग, उनके परिवार के सदस्य और संबंधियों पर भी जमीन खरीद में कानूनों की उल्लंघना के आरोप लगें है.
इनमें से कुछ मामलों में न्यायालय में भी मुकदमे चले हैं, लेकिन सरकार इन मामलों पर संजीदा नहीं है. प्रदेश में बेनामी जमीन के सौदों व राजस्व कानून के उल्लंघन के मामलों पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे आज प्रदेश में जमीन व अन्य संसाधनों पर राजनैतिक व आर्थिक रूप से प्रभावशाली लोगों का कब्जा हो रहा है. गरीबों पर दबाव बनाकर या किसी कारण से गरीब को अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है.