शिमला: प्रदेश में आज से ग्रीष्मकालीन स्कूल खोल दिए गए हैं. 15 हजार के करीब इन स्कूलों में आज पहले दिन सभी शिक्षक स्कूल पहुंचे और उन्होंने 1 फरवरी के लिए तैयारियां पूरी की. स्कूलों के खुलने के बाद स्कूल कैंपस को सेनिटाइज करने के साथ ही क्लासरूम को सेनिटाइज करने की प्रक्रिया को पूरा किया गया. इसकी रिपोर्ट भी स्कूलों ने शिक्षा विभाग को सौंपी है.
विभाग के पास आज पहले दिन ही 9 जिलों से स्कूलों के खुलने और उन्हें सेनिटाइज करने की रिपोर्ट पहुंच चुकी है. इस रिपोर्ट से यह तय हो चुका है कि 1 फरवरी से प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूल छात्रों की कक्षाओं को लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
प्रदेश में खुले स्कूल, 9 जिलों से शिक्षा विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट
प्रदेश में जो ग्रीष्मकालीन स्कूल खुल चुके हैं अब वह 29 जनवरी तक शिक्षा विभाग को अपना माइक्रो प्लान सौपेंगे. स्कूलों को खोलने को लेकर जारी की गई एसओपी के तहत तैयारियां पूरी करने के साथ ही स्कूल अपना अपना माइक्रो प्लान भी तैयार करेंगे जिससे कि छात्रों की स्ट्रेंथ के हिसाब से पूरी व्यवस्था स्कूल में छात्रों की कक्षाएं लगाने को लेकर हो सकें.
स्कूल छात्रों की स्ट्रेंथ के हिसाब से अपना माइक्रो प्लान तैयार करेंगे. विभाग के पास माइक्रो प्लान आने के बाद स्कूलों को उसी के आधार पर व्यवस्था रखने की अनुमति विभाग की ओर से प्रदान की जाएगी. स्कूलों में 1 फरवरी से पांचवी और आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों की नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी.
छात्रों पर स्कूल आने का दबाव नहीं रहेगा
विभाग की ओर से जो एसओपी तैयार की गई उसके तहत शिक्षा विभाग ने पहले ही तय कर दिया है कि किसी भी छात्र पर स्कूल आने का दबाव नहीं रहेगा. छात्र अपनी मर्जी से स्कूल आना चाहते हैं तो आ सकते हैं. इसके साथ ही हाजिरी भी स्कूलों में अनिवार्य नहीं रखी गई है.