शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में सफाई व्यवस्था चरमराने वाली है. शहर के सफाई कर्मी वेतन न बढ़ाने पर सामूहिक इस्तीफा दे कर फिर से हड़ताल पर जाने वाले हैं. सैहब सोसाइटी के सफाई कर्मियों ने नगर निगम को दो दिन का अल्टीमेटम दे दिया है. नगर निगम वेतन में बढ़ोतरी नहीं करता है तो सफाई कर्मी सोमवार से सफाई व्यवस्था ठप कर हड़ताल पर चले जायेंगे.
सैहब सोसाइटी यूनियन का कहना है कि नगर निगम ने उनका वेतन बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन इस माह भी उन्हें बड़ा वेतन नही दिया गया. यूनियन के अध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा कि नगर निगम ने वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस माह सफाई कर्मियों को बड़ा वेतन नहीं दिया गया है और अब सफाई कर्मी कामकाज ठप कर आंदोलन के लिए मजबूर हो गए हैं. नगर निगम को दिन के भीतर बड़ा हुआ वेतन नहीं दिया गया तो सफाई कर्मी दस जून को सामूहिक इस्तीफा दे कर हड़ताल पर चले जायेंगे.