शिमलाःराजधानी में अब खाली बोतलों से लोग कमाई कर सकते हैं राजधानी शिमला में नगर निगम स्वच्छता एटीएम स्थापित कर दिए है. शहर के माल रोड ,आइजीएमसी, ओल्ड बस स्टैंड में एटीएम स्थापित किए गए हैं और अब इन एटीएम का ट्रायल लिया जाएगा.
जिसके बाद लोग इन एटीएम में खाली बोतलें डालने के बाद पैसे कमा सकते है.ये एटीएम गोवा की इकोमैक्स को कंपनी लगा रही है. इसमें नगर निगम शिमला कोई पैसा खर्च नही कर रहा है बल्कि कंपनी द्वारा अपने खर्चे पर यह मशीनें लगाई गई हैं. नगर निगम केवल इन्हें जगह मुहैया करवा रहा है.
इन मशीनों को लगने से जहां शहर को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी वहीं लोग इन बेकार बोतलों से कमाई भी कर सकते हैं. इन मशीनों के पास कंपनी द्वारा एक कर्मचारी भी तैनात किया जाएगा. जो लोगों को इसका चलाने का तरीका बताएगा.
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतन चौहान ने कहा कि स्वच्छता एटीएम मशीनें शहर भर में लगाई जा रही हैं. पहले चरण में माल रोड, संजौली,आईजीएमसी, बालूगंज, ओल्ड बस स्टैंड में यह मशीनें लगा दी हैं.
ऐप के जरिए लोगों को मिलेगा पैसा
इन मशीनों में सबसे पहले लोगों को अपना मोबाइल नंबर मशीन में एंटर करना होगा जिसके बाद मशीन में खाली बोतल डाली जाएगी. उसके बाद इनका पैसा ऐप के जरिए लोगों को मिलेगा. लोग एप से पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे रिचार्ज या बिल भुगतान भी कर सकते हैं. शहर में लोग नालियों और सड़क किनारे बोतले फेंक देते हैं जिससे गंदगी फैलती है. वहीं इन मशीनों के लगने से शहर को स्वच्छ रखने में काफी फायदा मिलेगा.
इन बोतलों के मिलेंगे इतने रुपए
स्वच्छता एटीएम में कांच की बोतल डालने पर 3 रुपए, प्लास्टिक और टीन की बोतल डालने पर दो रुपए मिलेंगे. शहर में लोग खाली बोतलों को नालियों में फेंक देते थे. वहीं अब इन बेकार बोतलों से लोग कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी भी बोतलें एकत्रित कर कमाई कर सकेंगे.