हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला शहर में तीन सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमित, चरमरा सकती है सफाई व्यवस्था

शिमला शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले सैहब सोसायटी के तीन सफाई कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना संक्रमित पाए गए तीनों कर्मचारी होम आइसोलेशन में रहे लोगों के घरों से कूड़ा उठा रहे थे. शहर में 12 सौ ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में हैं और इन घरों से सैहब सोसायटी के कर्मी कूड़ा उठा रहे हैं, जिसके चलते ये सफाई कर्मी भी संक्रमित हो रहे है.

सैहब सोसाइटी के सफाई कर्मी
फोटो.

By

Published : May 15, 2021, 7:47 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में लोगों के घरो से कूड़ा उठाने वाले सैहब सोसायटी के कर्मी भी अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले तीन कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ये कर्मी होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों से कूड़ा उठा रहे थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे.

सफाई कर्मियों में भय का माहौल

अब दूसरे सफाई कर्मी में भी भय का माहौल है. हालांकि नगर निगम अब होम आइसोलेशन में रहे लोगों के घरों से कूड़ा उठाने वाले कर्मियों को पीपीई किट दे दी है, लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से सफाई कर्मी अब घबरा रहे हैं. आने आने वाले दिनों में और कर्मचारियों के संक्रमित होने से शहर में सफाई व्यवस्था भी चरमरा सकती है.

वीडियो

सफाई कर्मियों से सावधानी बरतने की अपील

सैहब सोसायटी यूनियन अध्यक्ष जसवंत ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एक कर्मचारी की पहले ही कोरोना से मौत हो गई है . ऐसे में अन्य कर्मियों में भी डर का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित पाए गए तीनों कर्मचारी होम आइसोलेशन में रहे लोगों के घरों से कूड़ा उठा रहे थे. यूनियन अध्यक्ष ने कर्मियों से सावधानी बरतने की अपील की है.

12 सौ ज्यादा लोग होम आइसोलेट

बता दें कि शिमला शहर में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शहर में 12 सौ ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में हैं और इन घरों से सैहब सोसायटी के कर्मी कूड़ा उठा रहे हैं, जिसके चलते ये सफाई कर्मी भी संक्रमित हो रहे है.

ये भी पढ़ें:सरकारी डिपुओं में ओटीपी के आधार पर मिलेगा राशन, कोरोना संक्रमण के चलते फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details