शिमला: राजधानी शिमला में सोमवार को दो महीने के बाद ब्यूटी पार्लर, सैलून और हेयर ड्रेसर की दुकानें खोल दी गई हैं. शिमला में हेयर ड्रेसर की दुकानों के बाहर लोग कतारों में खड़े नजर आए. वहीं सैलून, ब्यूटी पार्लर और हेयर ड्रेसर भी जिला प्रशासन के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए दिखे.
कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद सभी तरह के व्यवसायिक संस्थान खुल रहे हैं. इसी के चलते राजधानी शिमला में भी लंबे समय से बंद पड़े बार्बर, सैलून और ब्यूटी पार्लर खुल गए हैं. प्रशासन के आदेश पर करीब दो माह बाद खुले इन व्यवसायिक दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.