हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के तांगणू रमई साईं ऊर्जा हाइडल प्रोजेक्ट में चोरी, करीब 30 लाख का सामान ले उड़े शातिर - himachal pradesh news

शिमला के तांगणू रमई साईं ऊर्जा हाइडल प्रोजेक्ट में चोरी हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तांगणू रमई साइट से एक कंक्रीट मिक्सर, डीजी सेट, लाइटनिंग टॉवर, कंक्रीट प्लेसर, एयर रिसीवर टैंक और सीजीआई शीट चुराई गई है. इनकी बाजार में लगभग 30 लाख रुपये कीमत है.

Sai Urja Hydel Project Shimla
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Feb 26, 2023, 1:35 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तांगणू रमई साईं ऊर्जा हाइडल प्रोजेक्ट में चोरी हो गई है. बता दें कि अज्ञात लोग करीब 30 लाख रुपये का कीमती सामान चुराकर फरार हो गए हैं. जिसके बाद प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने एफआईआर दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

मिली जानकारी के अनुसार राकेश बिष्ट नाम के व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि उनका हेड ऑफिस न्यू शिमला में है, जबकि Sai Urja Hydro Project की साइट रोहड़ू के साथ लगते तांगणू रमई में है, जहां से अज्ञात लोग कंपनी का सामान चुराकर ले गए हैं. जिस कारण कंपनी को खासा नुकसान हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तांगणू रमई साइट से एक कंक्रीट मिक्सर, डीजी सेट, लाइटनिंग टॉवर, कंक्रीट प्लेसर, एयर रिसीवर टैंक और सीजीआई शीट चुराई गई है. इनकी बाजार में लगभग 30 लाख रुपये कीमत है.

तांगणू रमई साईं ऊर्जा हाइडल प्रोजेक्ट में चोरी की वारदात सामने आने के बाद चिड़गांव पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. मामले की पुष्टि ASP शिमला सुनील नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-PNB लंबलू शाखा में दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास, लॉकर नहीं टूटा तो आग के हवाले किया बैंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details