हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के स्कूलों में लगेंगे सेफ्टी और सिक्योरिटी डिस्प्ले बोर्ड, MHRD ने जारी किए निर्देश

प्रदेश के स्कूलों में हो रहे इन यौन उत्पीड़न के मामलों के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सेफ्टी ओर सिक्योरिटी को लेकर डिस्प्ले बोर्ड लगाने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. इन डिस्प्ले बोर्ड में हेल्पलाइन और इमरजेंसी नंबर स्कूलों को लिखने होंगें.

safety and security sign boards to be installed

By

Published : Nov 9, 2019, 6:02 PM IST

शिमलाः हिमाचल के सभी स्कूलों में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर डिस्प्ले बोर्ड लगाने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश के स्कूलों में हो रहे यौन उत्पीड़न के मामलों के बाद अब सख्ती से निर्देश जारी किए गए हैं कि यह डिस्प्ले बोर्ड स्कूलों में लगाए जाएं.

इसके तहत हर स्कूल को 500 रुपये की राशि जारी की जाएगी. इसी के आधार पर समग्र शिक्षा की ओर से प्रदेश के प्राइमरी और मिडल स्कूलों को डिस्पले बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इन डिस्प्ले बोर्ड में हेल्पलाइन और इमरजेंसी नंबर स्कूलों को लिखने होंगें.

वीडियो रिपोर्ट.

समग्र शिक्षा अभियान की ओर से प्रदेश के 12 जिलों के प्राइमरी और मिडल स्कूलों को यह डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए राशि जारी कर दी है. प्रदेश के 10,623 और 1,968 मिडल स्कूलों में हर स्कूल को 500-500 रुपये जारी किए गए हैं.

वहीं, बोर्ड पर जहां छात्रों को भूकम्प के दौरान किस तरह से बचाव किया जा सकता है. इसकी जानकारी चित्रों के माध्यम से लिख कर देनी होगी. इसके साथ ही बताए गए हेल्पलाइन ओर आपातकालीन नंबर भी लिखने होंगे.

डिस्प्ले बोर्ड पर पुलिस का 100, आग101, एंबुलेंस 108, डिजास्टर मैनजेमेंट 1070/1077, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, होशियार सिंह हेल्पलाइन 1090, गुड़िया हेल्पलाइन 1515, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 भी डिस्प्ले बोर्ड पर लिखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details