शिमला: भारत में रूस के राजदूत निकोल कुडाशेव हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. रूसी राजदूत ने टवीट करते हुए वीरभद्र सिंह को भारत-रूस का सच्चा दोस्त कहा है. वीरभद्र सिंह फैन क्लब नाम के एक एफबी पेज ने इस ट्वीट को फेसबुक पर शेयर किया है
निकोल कुडाशेव ने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन का दुखद समाचार जानने को मिला. उन्हें हमेशा रूस के एक करीबी और सच्चे दोस्त के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने रूस-भारत संबंधों को विकसित करने और रोरिक विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हम उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. ओम शांति.