हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रूस के राजदूत ने वीरभद्र सिंह के निधन पर जताया दुख, ट्विटर पर लिखा ओम शांति - वीरभद्र सिंह का निधन

भारत में रूस के राजदूत निकोल कुडाशेव हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. निकोल कुडाशेव ने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन का दुखद समाचार जानने को मिला. उन्हें हमेशा रूस के एक करीबी और सच्चे दोस्त के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने रूस-भारत संबंधों को विकसित करने और रोरिक विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

russian-ambassador-express-condolences-on-virbhadra-singh-demise
फोटो.

By

Published : Jul 14, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 3:32 PM IST

शिमला: भारत में रूस के राजदूत निकोल कुडाशेव हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. रूसी राजदूत ने टवीट करते हुए वीरभद्र सिंह को भारत-रूस का सच्चा दोस्त कहा है. वीरभद्र सिंह फैन क्लब नाम के एक एफबी पेज ने इस ट्वीट को फेसबुक पर शेयर किया है

निकोल कुडाशेव ने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन का दुखद समाचार जानने को मिला. उन्हें हमेशा रूस के एक करीबी और सच्चे दोस्त के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने रूस-भारत संबंधों को विकसित करने और रोरिक विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हम उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. ओम शांति.

आपको बता दें कि वीरभद्र सिंह का 8 जुलाई को आईजीएमसी में बीमारी के चलते देहांत हो गया था. रामपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. वीरभद्र सिंह की अस्थियों को हिमाचल के 72 ब्लॉकों में विसर्जित किया जाएगा.

ये भी पढ़े:जब वीरभद्र सिंह ने मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए दिया सरकारी हेलीकॉप्टर, खुद रुके किन्नौर में

Last Updated : Jul 14, 2021, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details