शिमला: जयराम सरकार खुले में शौच मुक्त अभियान की तरह ही प्रदेश में गरीबी खत्म करने के लिए एक अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत अब प्रदेश सरकार 2 लाख 82 हजार गरीब परिवारों में से एक लाख परिवारों को आजीविका के लिए अवसर उपलब्ध करवाएंगे. इन परिवारों एक साल के अंदर ही गरीबी रेखा से ऊपर उठाने और बीपीएल मुक्त करने के लिए सरकार की तरफ से सहायता मिलेगी.
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इन परिवारों को भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से अलग-अलग मंत्रालयों से योजनाओं के तहत मदद दिलाई जाएगी. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के समापन अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास की गति बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष बल दे रही है. सरकार का लक्ष्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को आजीविका के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना है.