हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, 'छोड़ो सारे काम पहले करो मतदान' का लगाया नारा

जनजातीय जिला किन्नौर के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रूपी में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के बाद विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने एख रैली निकाली.

रैली निकालते रूपी स्कूल के बच्चे

By

Published : Apr 27, 2019, 8:25 PM IST

शिमला: जनजातीय जिला किन्नौर में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रूपी में चित्रकला, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रूपी गांव में एक रैली का भी आयोजन किया.

रैली निकालते रूपी स्कूल के बच्चे

रैली में विधार्थी हाथों में मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्लोगन लेकर लोगों को जागरूक करते रहे. वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रूपी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सेना देवी ने बताया कि नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को 19 मई, 2019 को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करना है.

रैली निकालते रूपी स्कूल के बच्चे

बता दें कि स्कूल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में हेम लता ने पहला और सुरभी ने दूसरा स्थान हासिल किया. नारा लेखन प्रतियोगिता में अनीता सोनी ने पहला और अवंतिका ने दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि, भाषण प्रतियोगिता में महक नेगी ने पहला और रूमिला नेगी ने दूसरा स्थान हासिल किया.

रैली निकालते रूपी स्कूल के बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details