शिमला: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक स्टार्ट अप कंपनी ने शुक्रवार को प्रेस क्लब शिमला में हैंड सेनिटाइजर मशीन भेंट की. अब प्रेस क्लब शिमला में आने-जाने वालों के हाथों को सेनिटाइज किया जाएगा.
इस स्टार्ट अप कंपनी के संस्थापक विक्रांत कटोच और विशाल महाजन ने प्रेस क्लब पहुंचकर यह मशीन भेंट की. इसके लिए प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज हैडली ने कोरोना महामारी में सराहनीय कार्य के लिए इस स्टार्ट कंपनी का आभार जताया.
कंपनी के संस्थापक विक्रांत कटोच और विशाल महाजन ने कहा कि कोरोना संकट में मीडिया कर्मी जी-जान से कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इसीलिए कंपनी ने हैंड सेनिटाइजर मशीन को प्रेस क्लब को भेंट किया है.