शिमलाः शहर में पानी और नगर निगम द्वारा खरीदी जा रही पार्किंग पर शुक्रवार को सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला. सदन में 58 करोड़ से लिफ्ट पार्किंग को खरीदने का प्रस्ताव निगम की ओर से सदन में लाया गया. जिस का पार्षदों ने विरोध किया और अलग से कार्यालय बनाने की मांग की.
पानी ना देने पर भड़के टूटू के पार्षद
वहीं पानी को लेकर टूटू से पार्षद विवेक ने 24 घंटे पानी ना देने पर सदन में जल निगम के अधिकारियों से जवाब मांगा. जिस पर जल निगम से कोई संतुष्ट जवाब ना देने पर वे भड़क गए और सदन से उन्होंने वॉकआउट किया. साथ ही उन्होंने जल निगम पर लोगों को गुमराह करने पर भारी-भरकम बिल देने के आरोप लगाए.
उनका कहना है कि जल निगम ने 4 साल पहले 24 घंटे पानी संजौली और टूटू को पायलट प्रोजेक्ट पर देने का ऐलान किया था. लेकिन 24 घंटे तो दूर टूटू में लोगों को समय पर दिन में एक बार भी पानी नहीं मिल रहा है. विवेक ने कहा कि पिछली मासिक बैठक में उन्हें 24 घण्टे पानी देने के लिए कहा गया था. लेकिन इस बार जब सवाल किया गया तो अधिकारी अब कोलडैम से पानी आने के बाद ही 24 घण्टे पानी देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टूटू में पानी की किल्लत है और जल निगम लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है.