हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट रैंक के साथ एचपीटीडीसी के वाइस चेयरमैन होंगे आरएस बाली, विशाल चंबियाल औद्योगिक विकास निगम उपाध्यक्ष बनाए गए

दिग्गज कांग्रेस नेता स्व. जीएस बाली के बेटे और युवा विधायक आरएस बाली को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम का वाइस चेयरमैन बनाया गया है. उन्हें कैबिनेट रैंक दिया गया है. आरएस बाली को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के बीओडी में भी निदेशक बनाया गया है. उन्हें पर्यटन विकास निगम में ही बीओडी का चेयरमैन भी बनाया गया है. इस बारे में दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं. वहीं, विशाल चंबियाल औद्योगिक विकास निगम उपाध्यक्ष बनाया गया है.

vice chairman of hptdc
कैबिनेट रैंक के साथ एचपीटीडीसी के वाइस चेयरमैन होंगे आरएस बाली

By

Published : Jan 19, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 5:09 PM IST

शिमला:कैबिनेट के दूसरे विस्तार से पहले सीएम सुखविंदर सिंह ने एक बार फिर से सभी को चौंकाया है. दिग्गज कांग्रेस नेता स्व. जीएस बाली के बेटे और युवा विधायक आरएस बाली को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम का वाइस चेयरमैन बनाया गया है. उन्हें कैबिनेट रैंक दिया गया है. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. उन्हें दो अन्य जिम्मेदारियां भी दी गई हैं.

आरएस बाली को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के बीओडी में भी निदेशक बनाया गया है. उन्हें पर्यटन विकास निगम में ही बीओडी का चेयरमैन भी बनाया गया है. इस बारे में दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं. वहीं, आरएस बाली पर्यटन विकास निगम में जो वाइस चेयरमैन का पद संभालेंगे, वो कैबिनेट रैंक में आएगा. इस तरह सुखविंदर सिंह सरकार ने पर्यटन विकास निगम में आरएस बाली को अहम रोल दे दिया है.

नोटिफिकेशन की कॉपी.

युवा नेता आरएस बाली पहली बार चुनाव जीते हैं. कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से जीएस बाली चुनाव जीतते रहे थे. वे कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. अब उनकी विरासत को बेटे आरएस बाली संभाल रहे हैं. अब सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने कांगड़ा को तोहफा दिया है.

अटकलें ये थीं कि आरएस बाली कैबिनेट में लिए जा सकते हैं. सुखविंदर सिंह सरकार ने आरएस बाली को कैबिनेट मिनिस्टर तो नहीं बनाया, लेकिन उन्हें अहम जिम्मेदारियां दे कर कैबिनेट रैंक जरूर दे दिया है. अब सभी की नजरें दूसरे चरण के कैबिनेट विस्तार में कांगड़ा से सुधीर शर्मा व भवानी पठानिया पर टिकी हैं.

विशाल चंबियाल औद्योगिक विकास निगम उपाध्यक्ष: इनके अलावा कांगड़ा के विशाल चंबियाल को औद्योगिक विकास निगम का उपाध्यक्ष बनाया गया है.. निदेशक मंडल में 6 आईएएस अधिकारियों को निदेशक बनाया गया. हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के चेयरमैन और विशाल चंबियाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रधान सचिव उद्योग आरडी नजीम, सचिव कृषि राकेश कंवर, निदेशक उद्योग एवं हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक राकेश प्रजापति, विशेष सचिव-कम- डायरेक्टर पब्लिक फाइनेंस एंटरप्राइज रोहित जम्वाल, हिमाचल प्रदेश वित्त निगम के प्रबंध निदेशक प्रियंतु मंडल हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के निदेशक बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-धर्मशाला में भारत VS आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच, 15 फरवरी से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

Last Updated : Jan 23, 2023, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details