हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर रोटरी कल्ब शिमला चलाएगा जागरूकता अभियान, बांटे जाएंगे हैंड वॉश

शहर के सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों में बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें इससे बचाव के बारे में बताया जा सके इसके लिए क्लब की ओर से स्कूलों में जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा.

rotary club
रोटरी क्लब कोरोना वायरस को लेकर चलाएगा जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 12, 2020, 5:08 PM IST

शिमला:कोरोना वायरस के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई जाए इसके लिए शिमला का रोटरी क्लब आगे आया है. शहर के सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों में बच्चों को इस वायरस के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें इससे बचाव के बारे में बताया जा सके इसके लिए क्लब की ओर से स्कूलों में जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा.

जिला प्रशासन और सीएमओ से बैठक करने के बाद क्लब ने शिमला शहर के स्कूलों में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की जिम्मेवारी ली है. क्लब की ओर से एक हफ्ते के भीतर शहर के 60 के करीब स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जाएगा.

वीडियो.

छात्रों को कोरोना के बारे में जागरूक किया जा सके इसके लिए मैटीरियल भी क्लब की ओर से स्कूलों को दिया जाएगा. इसके लिए पेंपलेट भी क्लब की ओर से छपवाए गए है. वहीं, हैंडवाश भी स्कूल में छात्रों की संख्या के हिसाब से क्लब की ओर से बांटे जाएंगे.

क्लब की ओर से स्कूलों में प्रमुख स्थानों पर कोरोना से बचाव के बारे में और छात्रों को जागरूक करने के बारे में दो बड़े बैनर दिए जाएंगे. क्लब की ओर से इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है जो अलग-अलग स्कूलों में जा कर स्कूल प्रिंसिपल से मिलकर और स्कूल प्रबंधन से बात कर अपने इस अभियान की शुरुवात करेंगे.

क्लब के डायरेक्टर्स में शामिल अतुल टांगरी ने कहा कि कोरोना वायरस आज कई विकसित देशों की बड़ी परेशानी बन चुका है, ऐसे में इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इससे बचाव के लिए जागरूकता जरुरी है इसके लिए आवश्यक है कि बच्चों को इसके बारे में जागरूक किया जा सके.

इसके लिए क्लब जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिल कर स्कूलों में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है. कल से इस अभियान की शुरुवात शिमला में कर दी जाएगी और एक सप्ताह के अंदर इस अभियान को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढे़ं:जंगलों को आग से बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू, सीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details