हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नारकंडा से हाटू मंदिर तक बनेगा रोपवे, पर्यटन को लगेंगे पंख - शिमला के प्रसिद्ध हाटू मंदिर

प्रसिद्ध हाटू मंदिर तक जल्द ही रोपवे मार्ग से पर्यटक पहुंच पाएंगे. नारकंडा से हाटू मंदिर तक रोपवे की स्वीकृति मिल चुकी है और अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

arkanda to Hatu temple Ropeway

By

Published : Nov 19, 2019, 11:34 AM IST

शिमला:जिला शिमला के प्रसिद्ध हाटू मंदिर तक जल्द ही रोपवे मार्ग से पर्यटक पहुंच पाएंगे. नारकंडा से हाटू मंदिर तक रोप-वे की स्वीकृति मिल चुकी है और अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. यहां रोप-वे बनने से जहां धार्मिक आस्था को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं जिला शिमला के पर्यटन को भी पंख लगेंगे. यह बात ग्रीन वुड हाउस स्कूल रतनाड़ी (बाघी) में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने कही.

नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है. इसके चलते शिमला के नारकंडा से हाटू मंदिर तक रोप-वे की स्वीकृति मिल चुकी है. इस रोप-वे का अब जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

नरेंद्र बरागटा
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई में एक करोड़ रुपये की लागत से 40 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जिसमें से 12 ट्रांसफार्मर इस क्षेत्र में लगाए जाएंगे. वहीं बागवानी को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सल कार्टन के लिए सरकार की ओर अब टीमें बनाई जाएगी, जो गांव-गांव में जाकर लोगों से यूनिवर्सल कार्टन को लागू करने के लिए विचार-विमर्श करेंगे.
वीडियो रिपोर्ट

नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन एक बहुत अच्छा मंच है. ऐसी गतिविधियों से बच्चों का संपूर्ण विकास के साथ-साथ नशे के बढ़ते चलन से भी दूर रखा जा सकता है. इससे स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य न रूके इसके लिए प्रदेश सरकार हमेशा प्रयासरत है. इस पंचायत को दल-दल की राजनीति से ऊपर उठकर नंबर-1 बनाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा कर इस क्षेत्र को आगे बढ़ाना प्रमुख कार्य है.

इस अवसर पर नरेन्द्र बरागटा ने ग्राम पंचायत रतनाड़ी के सभागार में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और ज्यादातर समस्याओं का निपटारा मौके पर किया गया. इसके अलावा पंचायत प्रधान लता घासटा ने ग्राम पंचायत रतनाड़ी के अंतर्गत हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और रूके कार्यों को तेजी से पूरा करवाने की मांग की. नरेन्द्र बरागटा ने विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को रूके कार्यों की रिपोर्ट पेश करने को कहा और उन्हें जल्द शुरू कर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने गुम्मा से बाघी सड़क को जल्द से जल्द दुरूस्त करने के आदेश संबंधित विभाग को दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि धुनीधार से कुफटाधार सड़क को नाबार्ड में डालने का प्रयास किया जाएगा ताकि जल्द ही इस सड़क का निर्माण पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ शिमला पुलिस ने चलाया अभियान, बच्चों को दिलाई मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details