रामपुर: प्रदेश सरकार ने नारकंडा से हाटू पीक तक रोपवे परियोजना स्वीकृत करने और इसे 40 वर्ष की अवधि के लिए सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी मोड) पर हांगकांग के कंसोर्टियम को आवंटित करने का निर्णय लिया है. जयराम मंत्रिमंडल के इस फैसले से नारकंडा क्षेत्रवासियों की दशकों पुरानी मांगें पूरी हुई है. इस निर्णय के बाद लोगों में खुशी की लहर है.
स्नो सिटी नारकंडा में भाजपा जिला महासु अध्यक्ष अजय श्याम की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश की भाजपा सरकार का आभार जताया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र को रोपवे की सौगात मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए नारकंडा बाजार में पटाखे फोड़े और मिठाई भी बांटी. जिलाध्यक्ष अजय श्याम ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्रवासियों ने जो सौगात दी है, उसके लिए क्षेत्र की जनता उनकी आभारी है.