हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग सुरंग का नाम होगा 'अटल टनल', सीएम जयराम ने केन्द्र सरकार का जताया आभार - Rohtang Tunnel will be named Atal Tunnel

स्व.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2003 में इस सुरंग का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा कि इस सुरंग के कारण लाहौल-स्पिति जिला के लिए वर्ष भर यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी और साथ ही इस खूबसूरत जिले की ओर पर्यटक आकर्षित होंगे. उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से भी यह सुरंग बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी.

रोहतांग टनल का नाम होगा अटल टनल, Rohtang Tunnel news
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Dec 24, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 9:25 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोहतांग सुरंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 'अटल टनल' रखने की हिमाचल प्रदेश सरकार की मांग को मानने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आज इस सन्दर्भ में निर्णय लिया है. वाजपेयी ने वर्ष 2003 में इस सुरंग का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा कि इस सुरंग के कारण लाहौल-स्पिति जिला के लिए वर्ष भर यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी और साथ ही इस खूबसूरत जिले की ओर पर्यटक आकर्षित होंगे. उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से भी यह सुरंग बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी.

वीडियो.

बता दें कि लेह-मनाली राजमार्ग पर बनाई गई ये सुरंग 8.8 किलोमीटर लंबी है. देश की सबसे लंबी सड़क सुरंगों में से एक रोहतांग सुरंग हिमालय के पूर्वी पीर पंजाल रेंज में रोहतांग दर्रे के नीचे 10,171 फुट की ऊंचाई पर बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: इस दिन से आयोजित हो रही है आर्मी की भर्ती, ये डॉक्यूमेंटस होंगे जरूरी

Last Updated : Dec 24, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details