शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोहतांग सुरंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 'अटल टनल' रखने की हिमाचल प्रदेश सरकार की मांग को मानने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आज इस सन्दर्भ में निर्णय लिया है. वाजपेयी ने वर्ष 2003 में इस सुरंग का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा कि इस सुरंग के कारण लाहौल-स्पिति जिला के लिए वर्ष भर यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी और साथ ही इस खूबसूरत जिले की ओर पर्यटक आकर्षित होंगे. उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से भी यह सुरंग बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी.