शिमला:हिमाचल में स्वाइन फ्लू अब जानलेवा हो गया है. पीजीआई में रोहड़ू के 6 महीने के बच्चे की स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी है. बता दें कि बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया, जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया.
स्वाइन फ्लू से बच्चे की मौत के बाद आईजीएमसी में अलर्ट कर दिया गया है. अस्प्ताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा रहा है. आईजीएमसी में अबतक 61 मरीजो के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 1 मरीज का आइजीएमसी में इलाज चल रहा है.