रोहड़ू/शिमला: प्रदेश में बाहरी राज्यों से आए लोगों के कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले दिनों बाहरी राज्यों से सैकड़ों लोग रोहड़ू भी पहुंचे हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. साथ ही इन लोगों की पूरी निगरानी की जा रही है.
अब तक रोहड़ू उपमंडल में 32 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. रोहड़ू में 494 लोग बाहर से आए हैं. इनमें से 55 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. मुंबई और पुणे से 21 लोग रोहड़ू पहुंचे हैं. इन लोगों को जुब्बल, रोहड़ू और बशला में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.
एसडीएम रोहड़ू वीआर शर्मा ने कहा कि करीब 500 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा 55 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.
प्रदेश में हर दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. अकेले गुरूवार को ही प्रदेश में 42 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा हमीरपुर में 31, कांगड़ा में 6 और सोलन में 5 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. हिमाचल में ये एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले हैं.
गौरतलब है कि हिमाचल में अब कुल संक्रमितों की संख्या 152 पहुंच गई है, जिनमें 90 सक्रिय हैं और 55 स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि अब तक 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं, राज्य में अब तक 34,734 लोगों को निगरानी में रखा गया है.
इनमें से 24,320 लोग अभी भी निगरानी में है और 10,414 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी समय को पूरा कर लिया है. प्रदेश में अब तक 22,641 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की गई है. इनमें 55 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं जबकि चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में क्या रहेंगे आज पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए यहां