शिमला: जिला शिमला में आत्महत्या करने के मामलों में वृद्धि हो रही है. ताजा मामले में सदर थाना के तहत पड़ने वाले कुफ्टाधार में आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान रोहित (24), पुत्र भीम सिंह निवासी शिलाई सिरमौर के तौर पर की गई है. युवक ने खुदखुशी की है इसकी सूचना पड़ोसियों ने इसकी पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए आईजीएमसी लाया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है.
दो दिन पहले डाला था बाय-बाय शिमला का स्टेटस: रोहित ने दो दिन पहले अपने फेसबुक पर स्टेटस डाला था. इसमें लिखा था बाय-बाय शिमला. रोहित इग्नू से एमए की पढ़ाई कर रहा था. इसका छोटा भाई भी इसके साथ रहता था. वह इन दिनों अपने घर शिलाई गया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने इस मामले में पड़ोस में लोगों से पूछताछ भी की. इसके अलावा मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.